PM Modi ने Mann Ki Baat में Sanskrit में दिया Corona से बचने का संदेश, जानिए मतलब | वनइंडिया हिंदी

2020-04-26 356

Prime Minister Narendra Modi once again addressed the nation in Mann Ki Baat. In 32 minutes, PM Modi spoke many important things. PM Modi told the countrymen that we should not get caught in over-confidence, we should not take the idea that corona has not reached our city, in our village, in our street, in our office, so now reach Ain't gonna During this, he also read sloka in a Sanskrit referring to the corona virus. And also explained its meaning.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को एक बार फिर मन की बात में देश को संबोधित किया. 32 मिनट में PM मोदी ने कई अहम बातें की. पीएम मोदी ने देशवासियों से कहा कि हम कतई अति-आत्मविश्वास में न फंस जाएं, हम ऐसा विचार न पाल लें कि हमारे शहर में, हमारे गांव में, हमारी गली में, हमारे दफ़्तर में, अभी तक कोरोना पहुंचा नहीं है, इसलिए अब पहुंचने वाला नहीं है. इस दौरान कोरोना वायरस का जिक्र करते हुए उन्होंने एक संस्कृत में स्लोक भी पढ़ा. और उसका मतलब भी बताया.

#PMModi #MannKiBaat #oneindiahindi